
My name is Pooja. I am 22 year old girl and born and brought up in Delhi. I have done my graduation in Political Science. I do have certain hobbies such as Writing poetries and stories.i am passionate about work ,I’m not comfortable with settling, and I’m always looking for an opportunity to do better and achieve greatness. I’m a people person. I love meeting new people and learning about their lives and their backgrounds. I can almost always find common ground with strangers, and I like making people feel comfortable in my presence.
Buy the Books
उधारी का प्रेम
तुम्हारे पास तमाम वजहें थी प्रेम करने की
मुझे चिढ़ है तुम्हारी दलीलों से कि तुम्हारा प्रेम ‘प्रतियोगिता’ से ‘प’ उधार लेता हैमैंने तुम्हें मरने से बचाये रखा
मैं तुम्हारी खिडकी के कांच पर
आखिरी पत्ता पेंट करती रही
बारहों महीने, सात के सात मौसममुझे चिढ़ है कि तुम मुझे अक्सर बताने आते हो
कि पतझड़ का दुख क्या होता हैतुम इस दफे खिडकी से नहीं
दरवाज़े से ताकना
तुम देखना कि तुम्हारा कमरा
एक बंजर ज़मीन पर बने मकान का हिस्सा था
जंहा पेड़ नहीं थेऔर मेरा प्रेम ‘प्रथाओं’ से ‘प’ उधार लेता रहा।
याद है वो सपना जिसमें तुम बरबस घबराये
एक पार्क में झूला झूलती तुम्हारी बेटी
उसके नज़दीक खड़ी औरत
वो जो तुम्हारी प्रेयसी की मां बनने की कोशिश कर रही थी
तुम उसे अपनी बेटी की मां बन जाने देनामुझसे और तुमसे तो ‘प्रतिशोध’ प्रेम का ‘प’ मांगने आता है
मेरी और तुम्हारी तरह नहीं होगी वो औरत
उसका प्रेम ‘प्रायश्चित’ से ‘प’ उधार लेता होगा!